स्टोक मार्किट इनकम

🙏नमस्कार दोस्तों आशा करती हूँ आप सभी खुश होंगे । इसी उम्मीद के साथ आगे बढ़ते हुए कुछ नया सीखने का प्रयास करते है जो हमें एक नई राह में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में मदद करे।
अक्सर हम अपने जीवन को सभी प्रकार की सुख सुविधाओ के साथ आनंदमय होकर जीना पसंद करते हैं और ऐसा न होने पर हम खुद को दुखी पाते है क्योंकि इसके लिए हमें इतने पैसो की जरुरत भी होगी ओर महंगाई के इस दौर में अपनी आय में से बचत कर पाना कठिन हो जाता हैं।
                       इसलिए आपको नौकरी या कोई व्यवसाय करते हुए भी आय का एक नया स्त्रोत अपनाने की आवश्यकता है जहाँ आप खुद के बोस होंगे ओर वो नया स्त्रोत है शेयर मार्किट ।
 अब आपके मन प्रश्न आएगा कि शेयर मार्किट 
 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
 तो आपको बता दे कि शेयरमार्किट मे पैसे इनवेस्ट
करने से पहले आपको इसकी अच्छी तरह से  जानकारी होना भी जरुरी है इसलिए पहले पूरे धैर्य
के साथ इसकी जानकारी एकत्र करना व इसको समझना आवश्यक हो जाता है यदि कोई जल्दबाजी
या लापरवाही हुई तो पैसो का नुकसान भी हो
सकता है।
1.जो कम्पनियां शेयर बाजार मे रजिस्टर है उन कम्पनियों के शेयर आप ले सकते हैं।
2.आपको किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पहले उस कम्पनी की सारी जानकारी एकत्रित 
कर लेनी चाहिए।
3.आप जिस भी कम्पनी के जितने शेयर खरीदते है या जितने पैसे इनवेस्ट करते है आपको कम्पनी में उतने की ही हिस्सेदारी मिल जाती है।
4.इसलिए किसी भी कम्पनी में अपना पैसा लगाने से पहले उस कम्पनी के फाइनैंस की जानकारी  कर लेनी चाहिए।
5. जिससे आपको उस कम्पनी की आर्थिक रुप से क्या स्थिति चल रही है इसका पता चल जाता है कि वह कम्पनी आर्थिक रुप से कितनी मजबूत है।
6.इससे कम्पनी के लाभ-हानि व आय का पता चलेगा ओर भविष्य में होने वाले लाभ का भी आप अन्दाजा लगा पाएंगे।
7.इस प्रकार आप इसमें पैसै इनवेस्ट करके भले ही शुरुआत कम पैसो से कीजिए जिससे आप धीरे धीरे सीखते चले जाऐंगे ओर एक अलग से पैसै कमाने का स्त्रोत भी मिलेगा।




Comments

  1. Dosto mujhe bataye ye jankari aapko kaisi lagi ....joki pehli bar mene ek chhoti si koshis ki hai kuchh likhne ki...aur aage aur bhi topics par kuchh achha likhne ki koshis krungi mujhe asha h ki aap mujhe support karenge meri is new blogger journey me........😊
    🙏thank u dosto

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Nature lover😊